इस खिलाड़ी की काबिलियत पर उठे सवाल, विराट ने किया करारा जबाब
इस मैच में भारतीय बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने खुलकर नहीं खेल सके. यहां तक कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर में शुमार महेंद्र सिंह धोनी भी सहज नहीं दिखे.
लंदन: कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बचाव किया जिन्हें लॉर्ड्स में दूसरे वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत की 86 रन की हार के दौरान 58 गेंद में 37 रन की पारी खेलने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. एक समय सीमित ओवरों के क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर माने जाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पिछले कुछ वर्षों में दूसरे छोर पर शीर्ष क्रम के साथी की गैरमौजूदगी में दबाव वाले मैचों में जूझना पड़ा है. शनिवार (14 जुलाई) इंग्लैंड के 323 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शीर्ष क्रम के ध्वस्त होने के बाद धोनी पर काफी जिम्मेदारी थी, लेकिन वह तेज गति से रन बनाने में नाकाम रहे और भारत 50 ओवर में 236 रन पर ढेर हो गया.
नासिर हुसैन ने किया धोनी पर सवाल
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने जब धोनी की पारी पर सवाल किया तो कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोग तेजी से नतीजे पर पहुंच जाते हैं. जब वह अच्छा करता है तो लोग उन्हें अब तक का सर्वश्रेष्ठ फिनिशर कहते हैं और जब चीजें सही नहीं होती तो लोग उसे निशाना बनाते हैं.’’
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने जब धोनी की पारी पर सवाल किया तो कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोग तेजी से नतीजे पर पहुंच जाते हैं. जब वह अच्छा करता है तो लोग उन्हें अब तक का सर्वश्रेष्ठ फिनिशर कहते हैं और जब चीजें सही नहीं होती तो लोग उसे निशाना बनाते हैं.’’
कप्तान कोहली ने धोनी का बचाव करते हुए कहा, ‘‘हमारा विचार पारी में गहराई लाना है. उसके पास अनुभव है लेकिन कभी-कभी चीजें आपके पक्ष में नहीं होती. हमें उस पर और सभी खिलाड़ियों की क्षमता पर पूरा विश्वास है.’’
पिछले साल भी उठे थे धोनी पर सवाल
बता दें कि इस मैच में भारतीय बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने खुलकर नहीं खेल सके. यहां तक कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर में शुमार महेंद्र सिंह धोनी भी सहज नहीं दिखे. उन्होंने 37 रन बनाने के लिए 59 गेंद खेल डाली और अपनी पारी में सिर्फ दो चौके लगाए. उनकी इस धीमी पारी की आलोचना एक बार फिर से की जा रही है. बता दें कि पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मैच के दौरान भी धोनी की आलोचना की गई थी. इस दौरान क्रिकेट खिलाड़ी और विश्लेषक दो गुटों में बंटते नजर आए थे.
बता दें कि इस मैच में भारतीय बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने खुलकर नहीं खेल सके. यहां तक कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर में शुमार महेंद्र सिंह धोनी भी सहज नहीं दिखे. उन्होंने 37 रन बनाने के लिए 59 गेंद खेल डाली और अपनी पारी में सिर्फ दो चौके लगाए. उनकी इस धीमी पारी की आलोचना एक बार फिर से की जा रही है. बता दें कि पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मैच के दौरान भी धोनी की आलोचना की गई थी. इस दौरान क्रिकेट खिलाड़ी और विश्लेषक दो गुटों में बंटते नजर आए थे.
लक्ष्मण-अगरकर ने दी थी टी-20 से संन्यास की सलाह
पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में धोनी के खराब प्रदर्शन के बाद कई क्रिकेटरों ने धोनी को टी-20 से संन्यास लेने की सलाह दे डाली थी. इस टी-20 सीरीज में धोनी के धीमी पारी के बाद वीवीएस लक्ष्मण और अजित अगरकर ने धोनी के टी-20 टीम में होने पर सवाल उठाए थे. इस बार भी विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री ने धोनी का बचाव किया था.
पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में धोनी के खराब प्रदर्शन के बाद कई क्रिकेटरों ने धोनी को टी-20 से संन्यास लेने की सलाह दे डाली थी. इस टी-20 सीरीज में धोनी के धीमी पारी के बाद वीवीएस लक्ष्मण और अजित अगरकर ने धोनी के टी-20 टीम में होने पर सवाल उठाए थे. इस बार भी विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री ने धोनी का बचाव किया था.
धोनी वनडे में 10000 रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज
महेंद्र सिंह धोनी इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान इस प्रारूप में 10000 रन पूरे करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए. धोनी से पहले सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ यह आंकड़ा छू चुके हैं. धोनी को इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 33 रन की जरूरत थी जो उन्होंने 43वें ओवर में पूरे कर लिए. वह 37 रन बनाकर आउट हुए. वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में वह 12वें स्थान पर है. श्रीलंका के विकेटकीपर कुमार संगकारा ने 14234 रन बनाए हैं, जो सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे स्थान पर हैं.
महेंद्र सिंह धोनी इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान इस प्रारूप में 10000 रन पूरे करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए. धोनी से पहले सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ यह आंकड़ा छू चुके हैं. धोनी को इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 33 रन की जरूरत थी जो उन्होंने 43वें ओवर में पूरे कर लिए. वह 37 रन बनाकर आउट हुए. वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में वह 12वें स्थान पर है. श्रीलंका के विकेटकीपर कुमार संगकारा ने 14234 रन बनाए हैं, जो सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे स्थान पर हैं.
जो रूट के शतक से इंग्लैंड ने भारत को दूसरे वनडे में हराया
फॉर्म में लौटे जो रूट के शतक के बाद लियाम प्लंकेट की उम्दा गेंदबाजी की मदद से इंग्लैंड ने भारत को दूसरे वन-डे क्रिकेट मैच में 86 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से वापसी कर ली. पहला मैच हारने वाली इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 322 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम 236 रन पर आउट हो गई.
फॉर्म में लौटे जो रूट के शतक के बाद लियाम प्लंकेट की उम्दा गेंदबाजी की मदद से इंग्लैंड ने भारत को दूसरे वन-डे क्रिकेट मैच में 86 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से वापसी कर ली. पहला मैच हारने वाली इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 322 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम 236 रन पर आउट हो गई.
No comments