Sangrur: गैंगस्टर #रवि दियौल इरादा कत्ल मामले में बरी, 7 से अधिक केस अभी pending
फतेहगढ़ साहिब और पटियाला में 6 हजार करोड़ के भोला ड्रग मामले समेत 12 से अधिक केसों में शामिल रहे गैंगस्टर व बॉक्सर रवि चरण सिंह उर्फ रवि दियौल को कोर्ट ने एक इरादा कत्ल मामले में बरी कर दिया है। रवि दियौल अब 5 केसों से बरी हो चुका है जबकि बाकी केसों में सुनवाई चल रही है। अभी वह संगरूर जेल में बंद है।
बचाव पक्ष की दलील से कोर्ट सहमत:रवि दियौल पर 28 अप्रैल 2007 में इरादा कत्ल का केस दर्ज किया गया था। मामले की सुनवाई पूरी होने अतिरिक्त सेशन जज परमजीत कौर ने बचाव पक्ष की दलीलों से सहमत होकर उसे उक्त मामले में बरी कर दिया। एडवोकेट अश्वनी चौधरी ने बताया कि रवि दियौल पर इरादा कत्ल सहित 12 मामले दर्ज थे। जिन में से वह 5 में बरी हो चुका है। जब कि 7 केसों की सुनवाई अभी पेंडिंग है।
30 जनवरी को कोर्ट में किया था सरेंडर:बता दें कि रवि दियौल ने 30 जनवरी 2018 को कोर्ट में सरेंडर किया था। वह पांच से अधिक वर्षों से पुलिस को वांछित था। वह मुंबई में रह कर कई हिट गाने दे चुका था। इस दौरान रवि दियौल की ओर से उसे गैंगस्टर बनाने में अकाली नेताओं का हाथ होने के आरोप भी लगाए गए थे।
No comments